ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिछी बर्फ की चादर, घरों में कैद हुए ग्रामीण–

by | Jan 20, 2022 | चमोली, मौसम | 0 comments

चमोली जनपद के डुमक, कलगोठ सहित ऊंचाई वाले 50 गांवों में बिछी चारों ओर बर्फ, ठंड में हुआ इजाफा– 

गोपेश्वर। चमोली जनपद में बृहस्पतिवार को फिर मौसम खराब हो गया है। जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। डुमक गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात रुद्रप्रयाग जनपद के कुणजेठी गांव के फार्मेसिस्ट गोविंद बल्लभ पंत ने बताया कि क्षेत्र में चारों ओर बर्फ गिरी है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में दुबके हुए हैं। श्री पंत पिछले 12 सालों से इस दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डुमक और कलगोठ गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा उनके ही कंधे पर है। इधर, निजमुला घाटी, उर्गम घाटी सहित बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, चोपता, तुंगनाथ क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। 

error: Content is protected !!