चमोली में कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, इन जरुरी चीजों का किया भंडारण-

by | Jul 22, 2021 | कोरोना, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए चमोली जिला स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू व दवाईयों का पर्याप्त भंडारण शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को सामाजिक संस्था आगाज फैडरेशन भी मदद कर रही है। संस्था ने जिला स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दवाईयां और स्वास्थ्य सामग्री ‌उपलब्ध कराई हैं। ‌विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये मूल्य की चिकित्सा सामग्री सौंपी गई है। यह सामग्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत और आगाज फैडरेशन के अध्यक्ष जेपी मैठाणी ने स्वयं जिला अस्पताल में जाकर अस्पताल प्रबंधन को सौंप दी हैं। अस्पताल प्रबंधन ने ही संस्था को जरुरी स्वास्थ्य उपकरण और दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए कहा था। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. जीएस राणा ने बताया कि संस्था के द्वारा सौंपी दवाईयां और उपकरण बच्चों के लिए जीवन रक्षक का काम करेंगे। इससे पहले भी संस्था की ओर से जिले के जोशीमठ, घाट जैसे बड़े चिकित्सालयों को कई आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को सुचारु कर दिया गया है। बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड तैयार कर लिए गए हैं। पीपलकोटी, जोशीमठ, कर्णप्रयाग के अलावा अन्य अस्पतालों में भी बच्चों के लिए अलग से वार्डों और पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला किया जा सके।  

error: Content is protected !!