सभी जनपदों में बढ़ें हैं कोरोना के मामले, अपने-अपने जिलों में देखें क्या है हाल–
देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना के 4818 मामले आए हैं। जबकि चार कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा में 291, बागेश्वर 106, चमोली 158, चंपावत 62, देहरादून 1601, हरिद्वार 706, नैनीताल 692, पौड़ी 181, पिथौरागढ़106, रुद्रप्रयाग 101, टिहरी 161, यूएस नगर 590 और उत्तरकाशी में 63 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। एम्स ऋषिकेश में दो, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक और हरिद्वार में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। लिहाजा सावधानी में ही बचाव है।