चमोली में 243, बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, पढ़ें किस जनपद में कितने रिकॉर्ड किए गए मामले–
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना के मामलों में बढोत्तरी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 4759 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि सात कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।
शनिवार को अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चंपावत में 112, देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, उद्यम सिंह नगर में 395 और उत्तरकाशी मे 70 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। विभिन्न अस्पतालों में सात कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है।