केदारनाथ विधानसभा, गांव-गांव में तेज हुआ प्रचार, दलों को टक्कर दे रहा यह निर्दलीय प्रत्याशी–

by | Jan 23, 2022 | राजनीति, रूद्रप्रयाग | 0 comments

दिलचस्प बनी केदारनाथ सीट, महिलाओं और युवाओं की टोली के साथ प्रचार अभियान हुआ तेज– 

गुप्तकाशीः केदारनाथ विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक और दिलचस्प होता जा रहा है। पिछले लंबे समय से क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटा निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल अब खुलकर चुनाव प्रचार में जुट गया है। जिस प्रकार से युवा, महिलाओं की टोली गांव-गांव पहुंचकर अपना समर्थन उन्हें दे रही है, उससे लग रहा है कि ददा राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को टक्कर दे रहा है। 

अगस्त्यमुनि विकास खंड के सिल्ला ब्राह्मणगांव निवासी देवेश नौटियाल (ददा) युवाओं के बीच खासे पसंद किए जा रहे हैं। वे पिछले लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय राजनीति में जुटे हुए हैं। केदारनाथ घाटी के कई युवाओं को वे अभी तक रोजगार भी मुहैया करा चुके हैं। पंचसिल्ला गांव सिल्ला, डडोली, चौंरा, डांगी, सिनघाटा, कोटी, पठालीधार, फलई, गदनू, अगस्त्यमुनि, भीरी, परकंडी, उथिंड, पेलिंग, ओरिंग, कंडारा, जलई, सुरसाल, डमार, टेमरिया सहित आसपास के गांवों में भ्रमण करने के बाद देवेश नौटियाल ने बताया कि जनता परिवर्तन के मूड़ में है। वहीं, गांव-गांव में प्रचार के लिए युवाओं और महिलाओं की टोली पहुंच रही है।

इस बार केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की लंबी लाइन है। भाजपा, कांग्रेस, आमआदमी पार्टी, उक्रांद सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं, साफ है कि जनता उसी प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और विकास की सोच रखेगा।  

error: Content is protected !!