जनपद में 100 से अधिक गांव बर्फ से ढके, खेत, पैदल रास्ते और सड़क पर बिछी बर्फ, लोग परेशान–
चमोलीः चमोली जनपद में पिछले चार दिनों से बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से सोमवार को नंदप्रयाग के मुनियाली वार्ड में एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जनपद में एक सौ से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। गांवों को जाने वाले रास्ते, खेत-खलियान और सड़कें बर्फ से पट गई हैं, जिससे ग्रामीणों और पर्यटकों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से सोमवार को नगर पंचायत नंदप्रयाग के मुनियाली वार्ड में एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। नगर पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को तिरपाल व खाद्यान्न सामग्री मुहैया कराई गई।
बारिश के दौरान सोमवार को सुबह करीब सात बजे देवेंद्र मुनियाल का आवाजाही मकान क्षतिग्रस्त हो गया, इस दौरान देवेंद्र का परिवार मकान के बाहर बनाए रसोईघर में था, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने मौके पर जाकर मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील प्रशासन से शीघ्र पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की पैरवी की।
डा. हिमानी वैष्णव ने बताया कि देवेंद्र मुनियाल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित किया गया है। इसके लिए प्रथम किस्त के रुप में अस्सी हजार की धनराशि भी दी गई है। अभी वे पुरानी आवासीय मकान में निवास कर रहे थे, जो बारिश से टूट गया है। निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण बढ़ी ठंड मे ंलोगों का जीना मुहाल हो गया है।
औली रोड पर कवांण बैंड से आगे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। यहां पर्यटकों के वाहन फंस रहे हैं। सोमवार को औली जा रहे पर्यटकों के वाहन बर्फ में फंस गए, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने वाहनों को धक्का मारकर बर्फ से सुरक्षित निकाला।