बदरीनाथ विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी के चयन का लगाया आरोप, कार्यकर्ता नाराज–
गोपेश्वरः चमोली जनपद के बदरीनाथ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी के विरोध में स्वर उठने लगे हैं। पार्टी हाईकमान पर में विधानसभा के संपूर्ण संगठन ने इस्तीफा दे दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने पार्टी के सह प्रभारी राजीव चौधरी को सामूहिक इस्तीफा भेजा है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि बदरीनाथ विधानसभा के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट देने के बजाय जनपद की थराली विधानसभा के भगवती प्रसाद मैंदोली को प्रत्याशी घोषित किया गया है। कहा गया कि जबकि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुटे थे।
क्षुब्ध बदरीनाथ प्रभारी अनूप सिह रावत, पूर्व सह प्रभारी प्रदीप सिंंह बिष्ट, आशीष बर्त्वाल, चरण सिंह, कुलदीप नेगी, मनोज, प्रमोद, दिलवर सिंंह, सूरज घरिया आदि ने अपना इस्तीफा दे दिया है।