पढ़ेंः अखिल भारतीय कांग्रेस पंचायत परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव फरस्वाण ने क्या कहा– गोपेश्वरः अखिल भारतीय कांग्रेस पंचायत परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव फरस्वाण ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित कर सरकार बनाएगी।
यहां जारी एक बयान में गौरव फरस्वाण ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग में सभी सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जन पक्ष के काम करती है। वर्ततान में भाजपा सरकार में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि मूलभूत सुविधाएं बदहाल स्थिति में हैं।
कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसान, बेरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए जन सहभागिता बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि जन भावनाएं कांग्रेस के साथ हैं।