चमोली। दो दिनों से बदरीनाथ धाम में अंधेरा पसरा हुआ है, इस पवित्र धाम में सावन माह में भी चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा है। हालांकि बदरीनाथ मंदिर और परिसर में बिजली की सुविधा है, लेकिन बामणी गांव, बदरीनाथ बाजार और देश का अंतिम गांव माणा अंधेरे में ढूबा हुआ है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ के समीप लंगसी में 66 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने से यह समस्या उत्पन्न हुई। बदरीनाथ धाम में 24 घंटे से अंधेरा पसरा हुआ है, लेकिन अभी तक भी बिजली सप्लाई की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम को सप्लाई होने वाली मेन लाइन के अलावा यहां के लिए वैकल्पिक विद्युत लाइन की व्यवस्था भी होनी चाहिए, जिससे यहां बिजली सप्लाई बाधित न हो सके। ऊर्जा निगम के एसडीओ श्री जैन का कहना है कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी लाइन को ठीक करने में लगे हुए हैं। देर रात तक धाम में विद्युत सप्लाई सुचारु कर ली जाएगी।