जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई, पोखरी क्षेत्र का है मामला–
पोखरीः आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पोखरी थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने उन्हें दो माह के लिए जिला बदर कर दिया है। दोनों को पुलिस ने घोलतीर में रुद्रप्रयाग की सीमा में छोड़ दिया है। पोखरी थाने के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि शंकर सिंह नेगी पुत्र चंद्र सिंह नेगी, ग्राम- डुंगर और कुलवीर सिंह पुत्र जीत सिंह, ग्राम- पोगठा के खिलाफ यह कार्रावाई की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों पर समाज विरोधी गतिविधियों और शराब तस्करी में लिप्त रहने के चलते गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।
रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने दोनों को दो माह के लिए चमोली जिले की सीमा से बाहर निष्कासित करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने दोनों के आवास पर जाकर उन्हें जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए जिले की सीमा से बाहर कर दिया। चमोली पुलिस की ओर से इससे पूर्व भी कई लोगों को जिला बदर की कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है।