राज्य में घट रहे कोरोना के मामले, लेकिन डरा रहे हैं मौत के आंकड़े–

by | Feb 4, 2022 | कोरोना, देहरादून | 0 comments

15 कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा, रुद्रप्रयाग में बढ़ गए मामले, अन्य जिलों की भी पढ़ें क्या है स्थिति–

देहरादूनः राज्य में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को ‌राज्य में 1183 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि 15 लोगों ने दम तोड़ दिया है। रिकवरी दर भी सुधरी है।

शुक्रवार को 4186 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। अभी भी राज्य में कोरोना के 20715 मामले सक्रिय हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा में 125, बागेश्वर में 5, चमोली में 94, चंपावत में 44, देहरादून में 369, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 62, पौड़ी में77, पिथौरागढ़ में 52, रुद्रप्रयाग में 104, टिहरी में 43, यूएस नगर में 87 और उत्तरकाशी में 48 मामले सामने आए हैं।

जबकि विभिन्न अस्पतालों में 15 कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है। ‌स्वास्थ्य निदेशालय से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, नियमित मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंश का भली भांति पालन करने की अपील की गई है। 

error: Content is protected !!