आईटीबीपी ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन–

by | Feb 6, 2022 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

 घिंघराण में आयोजित हुआ शिविर– 

गोपेश्वरः जिला मुख्यालय के समीप ही घिंघराण क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 23वीं वाहिनी की ओर से रविवार को घिंघराण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वाहिनी के सैनानी शेंदिल कुमार के मार्गदर्शन और उपसैनानी रण विजय सिंह के दिशा-निर्देशन में क्षेत्र के गांवों की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवाईयों का‌ वितरण किया गया।

डा. गौरव गैरोला ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा के साथ ही कई आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे। कई बुजुर्गों को आईटीबीपी के जवान सहारा देकर कैंप तक लाए और स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात उन्हें घर तक छोड़ा।

आईटीबीपी के सैनानी शेन्दिल कुमार ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चमोली जनपद के कई दूर से दूरस्थ गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य ‌शिविर का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय रक्षा पंक्ति के गांवों में भी ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। 

error: Content is protected !!