गोपेश्वर में बोले सीपीआई के प्रदेश सचिव समर भंडारी, वाममोर्चे के प्रत्याशी विनादे जोशी के समर्थन में पहुंचे भंडारी–
गोपेश्वरः सीपीआई के प्रदेश सचिव समर भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच राज्य निर्माण के बाद से चल रही नूरा-कुश्ती के चलते राज्य का विकास बाधित हो रहा है। राज्य में मजबूत और जिम्मेदार विपक्ष न होने के चलते राज्यवासियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि जनता का साथ मिला तो वाममोर्चे के प्रत्याशी विधानसभा में जिम्मेदार विपक्ष के रुप में जन सरोकारों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वाममोर्चे के बदरीनाथ विधानसभा सीट से प्रत्याशी विनोद जोशी के प्रचार के लिये गोपेश्वर पहुंचे समर भंडारी ने कहा कि वर्तमान में संवैधानिक प्रक्रिया से बनी सरकारें सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर संविधान, लोकतंत्र और धर्म निरपेक्षता को नजर अंदाज कर संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति के लिये भाजपा-कांग्रेस के साथ ही यूकेडी व अन्य दलों को भी जिम्मेदार बताया।
कहा कि अन्य दलों के निजी स्वार्थ के चलते राज्य में विकल्प विहीनता का संकट बना हुआ है। इस मौके पर सीपीआई के प्रदेश कमेटी सदस्य नरेंद्र सिंह नेगी, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।