जोशीमठ: उत्तराखंड क्रांतिदल से बदरीनाथ विधानभा से प्रत्याशी बृजमोहन सजवाण ने गांवों में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि २० सालों से प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया। लेकिन प्रदेश की दशा आज भी ऐसी ही बनी हुई है।
पहाड़ में स्वास्थ्य, शिक्षा और सडक़ की हालत बदत्तर है। उन्होंने करछौं, रेगड़ी, तुगासी, तपोवन, बड़ागांव, पांडुकेश्वर आदि गांवों में किया। इससे पहले उन्होंने दशोली ब्लॉक के कौंज पोथनी, मैकोट, घिंघराण, निजमुला, सैंजी, ब्यारा आदि गांवों में भी भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा।