अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के प्रांगण में हुई जनसभा में उमड़ कर आया जन सैलाब, गांवों से लेकर बूथ प्रबंधन तक व्यवस्था की चाक-चौबंध–
अगस्त्यमुनिः विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के लिए 48 घंटे का समय ही रह गया है, तो केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ददा देवेश नौटियाल ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दो दिन के प्रचार के लिए देवेश नौटियाल ने अपने प्रचारकों के साथ ताबड़तोड़ जनसभाएं की। चुनावी सभाओं के साथ ही प्रचार के लिए भी गांव-गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है।
देवेश नौटियाल इस बार किसी भी प्रकार से हार को स्वीकार नहीं करना चाहता है, यही वजह है कि गांव-गांव से उनके समर्थक और शुभचिंतक उन्हें आशीर्वाद देने जनसभाओं में पहुंच रहे हैं। गुप्तकाशी, दुर्गाधार, दशज्यूला कांडई, त्रियुगीनारायण, पठालीधार, डडोली, सिल्ला ब्राहमणगांव, अगस्त्यमुनि, क्यूंजा, चंद्रापुरी, ऊखीमठ आदि क्षेत्रों में देवेश नौटियाल जनसभाएं कर चुके हैं। उनके संबोधन से ही युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो रही है।
इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से देवेश नौटियाल जनता तक पहुंच रहे हैं। एक वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए गोविंदराम नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद पुरोहित के साथ ही कई जानी मानी हस्तियां देवेश नौटियाल के साथ डोर टू डोर प्रचार में जुटे हैं।
अब जबकि 14 फरवरी को मतदान होना है तो इसे देखते हुए देवेश नौटियाल टीम बूथ प्रबंधन पर भी अपना ध्यान फोकस किए हुए है। इसकी कमान युवा अंकित पुरोहित और उनकी टीम को दी हुई है। यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि मतदाताओं तक वोटर पर्ची पहुंची है या नहीं। वाट्सअप के जरिये भी पर्चियां भेजी जा रही हैं। बूथ स्तर पर ददा की टीम मतदाताओं से निरंतर संपर्क में जुटी है।