चमोली जनपद के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुई 34 पोलिंग पार्टियां, कुछ पार्टियां पहुंच चुकी सकुशल–

by | Feb 12, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

 

गोपेश्वर पुलिस मैदान और स्पोर्ट्स स्टेडियम से रवाना हुई पार्टियां– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद की तीनों विधानसभा बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 34 पोलिंग पार्टियां शनिवार को रवाना हो गई। पुलिस मैदान और स्पोट्र्स स्टेडियम से इन पार्टियों को रवाना किया गया।

जिले की बदरीनाथ विधानसभा की नौ, थराली की 11 और कर्णप्रयाग की 14 मतदान पार्टियों को शनिवार को रवाना किया। दूरस्थ पार्टियों के साथ सेक्टर और एक-एक माइक्रो ऑब्र्जवर व वीडियो ग्राफर भी रवाना हुए। पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्देश दिए कि मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीनें तैयार कर अनिवार्य रूप से मॉक पोल कराएं। पीठासीन और सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान शुरू होने की प्रथम सूचना के साथ हर दो घंटे में मतदान की सूचना अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम को देंगे।

उन्होंने बताया कि साी पोलिंग पार्टियों को कोविड नियमों के तहत मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि दिए गए हैं। साथ ही स्लीपिंग बैग, स्नोबूट आदि भी दिए गए हैं, जिससे उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचने में दिक्कत न हो। मतदान पार्टियों के रवाना होने के दौरान एसपी श्वेता चौबे, सीडीओ वरुण चौधरी, सीएमओ एसएस कुड़ियाल, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह, संतोष पांडेय, रविंद्र जुवांठा, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जिन बूथों में संचार व्यवस्था नहीं है वहां सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सेटेलाइट फोन और वायरलेस सेट दिए गए हैं। साथ ही मतदान पार्टियों के साथ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रेकिंग की जा रही है। इसलिए सभी पार्टियां अपने रूट से इतर किसी भी दशा में नहीं जाएंगे। न ही किसी का अतिथ्य स्वीकार करेंगे। उन्होंने सभी पार्टियों के अवस्थान करने और मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना अनिर्वाय रूप से दें। 

error: Content is protected !!