चमोली। जनप्रतिनिधि यदि अपनी जिम्मेदारी को पूरी लगन और मेहनत से निभाएं तो तस्वीर कुछ अलग ही नजर आने लगेगी, इसके लिए निर्णय लेने की क्षमता होनी बेहद आवश्यक है। इन दिनों पर्यावरण मित्रों की अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार चल रहा है। जिससे नगर और बाजारों में कूढ़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे व्यापारी वर्ग और आम लोग परेशान हैं। नगर की जनता की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने नगर पंचायत के कर्मियों के साथ स्वयं झाडू उठाकर नगर के कूढ़े का निस्तारण किया। उन्होंने बाजार में झाडू भी लगाया। अध्यक्ष डा. वैष्णव ने कहा कि जब तक सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त नहीं हो जाती तब तक वे स्वयं नगर की सफाई करेंगे।