अगस्त्यमुनि में कोचिंग संस्थानों में युवाओं के बीच पहुंचे ददा, युवाओं में दिखा गजब का उत्साह–
अगस्त्यमुनिः आज चुनाव का शोर शाम पांच बजे थम गया है, अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार में जुट गए हैं। केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ददा देवेश नौटियाल अगस्त्यमुनि के कोचिंग संस्थानों में युवा-युवतियों के बीच पहुंचे। जब ददा देवेश नौटियाल युवाओं से मुखातिब हुए तो युवाओं के दिलों में बस गए।
कंटीन्यू एक घंटे तक अपने संबोधन में ददा देवेश नौटियाल ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय की राजनीति के बाद लगभग 17 वर्षों बाद युवा पीढ़ी के साथ मुखातिब हो रहा हूं, यह मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है, उन्होंने युवा-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा चयनित ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बाहर करने के लिए पैरवी करूंगा और प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से करवाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।
उन्होंने कहा कि युवा आज बेहतर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद भी बेरोजगारी की कतार में खड़ा है, आज हर तीसरा युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, रोजगार के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। आज तक केदारनाथ विधानसभा की जनता को सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, अब धरातल पर काम दिखेगा। ददा देवेश नौटियाल ने युवाओं को रिझाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है।
वहीं, फाटा, गुप्तकाशी, दशज्यूला, अगस्त्यमुनि के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार और जनसंपर्क किया गया।