वायरल ऑडियो से गरमाई राजनीति, थाने में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पढ़ें पूरी खबर–
श्रीनगरः विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान शुरू होगा, रविवार की रात्रि ही इन चुनावों के लिए कालरात्रि के समान है। प्रत्याशी और उनके समर्थक रविवार को दिनभर गांव-गांव में बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे। इधर, श्रीनगर गढ़वाल में एक ऑडियो ने भूचाल खड़ा कर दिया है।
यह ऑडियो वायरल होते ही सबके मोबाइल फोन में तैरने लगा है। ऑडियो में एक व्यक्ति द्वारा करोड़ों रुपये बांट देने की बात कह रहा है, इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर थाने में तहरीर देकर शीघ्र ऑडियो की जांच करने की मांग कसी है। आरोप लगाया कि पैसे के बल पर चुनावों को प्रभावित करने की साजिश की जा रही है।
पहाड़ की शांत और ठंडी वादियों में इन दिनों विधानसभा चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है। रविवार की रात को भी प्रत्याशी साइलेंट प्रचार में जुटे रहेंगे, दिनभर गांव-गांव में युवाओं की टोलियों को बस्ते (प्रत्याशी के चुनाव निशान व मतदाताओं की सूची) बांटे गए। सोमवार को मतदान प्रक्रिया शांत होते ही राजनीतिक गलियों में जीत-हार की गणित भी शुरू हो जाएगी।