रुद्रप्रयाग जनपद का है छात्र, पंखे के कुंडे से लटककर दी जान–
श्रीनगरः मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में रविवार रात को एक छात्र ने आत्महत्या कर दी। युवक ने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक हिमांशु आर्य पुत्र प्रेम प्रकाश, उम्र 21 वर्ष, ग्राम-जलई, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग का एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है।
हॉस्टल में पंखे के कुंडे से लटककर छात्र ने अपनी जान दे दी। यह घटना रविवार रात की है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।