चमोली। सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को गोपेश्वर नगर में जुलूस प्रदर्शन कर अपनी 11 सूत्री मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त विभागों में सफाई कार्य की ठेका व्यवस्था बंद करने, नगर पालिकाओं के 10000 की आबादी पर 28 सफाई कर्मी नियुक्त करने, सफाई कर्मचारियों की योग्यता के आधार पर पदोन्नति देने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, वर्तमान में प्रचलित एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने, समस्त सफाई कर्मचारियों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा करने, समस्त नगर निकाय कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, समस्त कर्मचारियों को जहां रह रहे वहां का मालिकाना हक दिए जाने, उत्तराखंड राज्य निवासरत समस्त सफाई कर्मचारियों को जाति व स्थाई प्रमाण पत्र दिए जाने, विनिमितीकरण नियमावली को संशोधित कर नियुक्ति देने और पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित करते हुए सफाई सैनिक नाम दिए जाने की मांग की है।
सफाई कर्मियों ने कहा- स्वास्थ्य और जीवन बीमा का दें लाभ, पढ़ें, क्या हैं सफाई कर्मियों की और मांगें–
