इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, शराब के नशे में धुत्त था हत्यारोपी–
देहरादूनः पटलेनगर में एक महिला और एक पुरुष की रोटी बनाने वाले तवे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक महिला और पुरुष पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। हत्या करने वाला भी उसी मकान में रहता था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।
पटेलनगर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजूरी करने वाले एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे। बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। लड़ाई थी कि सपना ने उनसे शादी की है। शुक्रवार रात को हरिद्वारी और बबलू ने शराब पी थी।
इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और दोनो पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर दिया है, और शवों को मोर्चरी में रखा गया है।