दुष्साहसः गाय के कान पर लगा है पशुपालन विभाग का टेग, दो दिन तक बिना घास, पानी के जंगल में बंधी रही गाय–
गोपेश्वरः जब गाय ने दूध देना बंद कर दिया तो एक व्यक्ति ने गाय को रस्सी के सहारे जंगल में बांध दिया, जब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हो-हल्ला शुरू हुआ तो, संबंधित व्यक्ति ने गाय को जंगल से लाकर घर में बांध दिया। यह वाकया है मंडल घाटी का।
यहां एक गांव के ग्रामीण ने गाय को जंगल में बांध दिया, कई दिनों तक गाय जंगल में भूखी-प्यासी रही। जब घाटी के ही एक जागरुक युवक ने इस संबंध में सूचना सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की तो, हो-हल्ला मच गया, क्षेत्र में गौ सेवा संरक्षण से जुड़े लोग पहुंच गए, जिसे देख संबंधित व्यक्ति जंगल में जा पहुंचा और पेड़ पर बंधी गाय को घर ले आया।
जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई गई है, उसमें गाय के कान पर पशुपालन विभाग की ओर से पीले रंग का टेग भी लगाया गया है।