जान पर आफतः दवा के धोखे में निगल लिया जहर, युवक को पहुंचाया अस्पताल–

by | Feb 21, 2022 | दुर्घटना, देहरादून, समस्या | 0 comments

 तबियत बिगड़ने पर दोस्त ले गया अस्पताल, चल रहा उपचार– 

ऋषिकेशः एक युवक ने दवा के धोखे में जहर गटक लिया। जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसका दोस्त उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। घटना ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र की है।

सोमवार को सुबह लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गौरव पंवार ने खाना खाने के बाद धोखे से दवा की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा। जब गौरव की तबियत बिगड़ने लगी तो उसके दोस्त ने उसे नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका ईलाज किया जा रहा है। 

error: Content is protected !!