आज हादसों का दिन था क्या-अब यहां हो गई कार दुर्घटना, दो की मौत– 

by | Feb 22, 2022 | ऋषिकेश, दुर्घटना | 0 comments

एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के बाद दो घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती — 

बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश ब्रह्मपुरी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। 

मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस को एक कार के ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई में उतरकर एसडीआरएफ जवानों ने मृतकों को और घायलों को बाहर निकाला। थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे।

दुर्घटना के दौरान कार सवार रामदयाल (56) पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमेली, पट्टी दोगी, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल और संजय सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी चंबा, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं विकास भट्ट (30) निवासी पावकी देवी, पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22) निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर घायल हो गए। घायलों को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स में घायलों का उपचार चल रहा है।

इससे पूर्व सुबह कुमाऊं क्षेत्र में बड़ी वाहन दुर्घटना हो गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी, कोटद्वार क्षेत्र में भी कार खाई में जा गिरी, जबकि कुमाऊं क्षेत्र में ही आज सुबह एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें मां बेटे की मौत हो गई है। चंपावत में हुई बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट कर मृतकों और घायलों को मुआवजा देने का एलान किया है। 

error: Content is protected !!