राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे में खुशी की लहर, यह है वजह, जो प्रक्रिया राजस्थान ने अपनाई, उत्तराखंड में क्यों नहीं–
चमोलीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को प्रमुखता से रखा था, जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय ले लिया है, जिससे उत्तराखंड में भी 80 हजार कार्मिकों में पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद जगी है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (एनओपीआरयूएफ) के पदाधिकारियों का कहना है कि जो प्रक्रिया राजस्थान ने अपनाई, वह प्रक्रिया उत्तराखंड क्यों नहीं अपना सकता है। एनओपीआरयूएफ के प्रदेश अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली की आस जगी है।
हमें उम्मीद है कि उत्तराखंड में भी नई सरकार इस मांग को पूरा कर लेगी। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के उन सभी साथियों का धन्यवाद और आभार जताया है, जिन्होंने समय-समय पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के प्रति अपनी आस्था ब्यक्त की और पेंशन बहाली के लिए चलाए गए हर अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।अब हमें जल्द अपनी मांग पूरी होती दिख रही है।