दो मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा 16वीं बटालियन का स्थापना दिवस, वीर नारी होंगी सम्मानित–
रुद्रप्रयागः 16वीं बटालियन दि गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने आगामी दो मार्च को राइफल्स के 42वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। नगर में हुई एक बैठक में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार की।
निर्णय लिया गया कि इस दौरान वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिक दयाल सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि बटालियन के सभी भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर सेना में बिताए दिनों की याद ताजा हो जाएगी। जो कि हम एक नए लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाएंगे। संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर महावीर सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस पर वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। सूबेदार राजेंद्र प्रसाद ने बटालियन के कमान अधिकारी व सुबेदार मेजर और सभी रैंकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सचिव कमलेंद्र, ओम प्रकाश, वीजेंद्र, भरत कुंवर सिंह, दीवान सिंह, रनजीत सिंह आदि मौजूद थे।