चमोली में 100 से अधिक गांव बर्फ से ढके, बदरीनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बंद, चौथे दिन थमा बारिश, बर्फबारी का सिलसिला–
चमोली जनपद में तीन दिनों तक लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार को धूप खिली तो जनपद के 100 से अधिक गांवों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली। बर्फबारी से गांवों का दृष्य ही मनमोहक हो गया। गांवों में पैदल रास्ते, खेत-खलियान भी बर्फ से ढकने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे, औली रोड, चोपता-ऊखीमठ रोड भी बंद हो गई है। जनपद में 23 फरवरी की रात से बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो शनिवार रात तक जारी रही, रविवार को मौसम साफ हुआ तो चटख धूप खिल उठी। लोगों ने भी ठंड से राहत महसूस की। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से माणा गांव तक दो से तीन फीट तक बर्फ जम गई है।
बीआरओ की जेसीबी मशीनों ने रड़ांग बैंड तक सड़क को बर्फ से मुक्त कर दिया है। घांघरिया से लेकर हेमकुंड साहिब तक आस्था पथ बर्फ से ढक गया है। जिले के 100 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। पोखरी, जोशीमठ, घाट, गैरसैंण, थराली, देवाल ब्लॉक के ऊंचाई वाले गांवों में बर्फ जमी हुई है। पर्यटन स्थल रामणी गांव भी पूरी तरह से बर्फ ढक गया है। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव भी बर्फ के आगोश में हैं।