गोपेश्वर। चमोली जनपद में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनपद में 40 सड़कें अवरुद्घ पड़ी हुई हैं, जिससे लोगों को मीलों दूरी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। बदरीनाथ हाईवे की स्थिति भी कई जगहों पर बदहाल बनी हुई है। कर्णप्रयाग में उमा मंदिर के समीप, कालेश्वर, भकुंडा, मैठाणा, चमोली चाड़ा, क्षेत्रपाल, पागल नाला, गुलाबकोटी और हनुमान चट्टी से आगे हाईवे की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। क्षेत्रपाल में हाईवे दलदल में तब्दील हो गया है। यहां हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी न होने से पानी दलदल बन गया है, जिससे छोटे वाहन फंस रहे हैं। कई दोपहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल भी हो गए हैं। यहां जेसीबी से मलबा हटाने की जरुरत है। इधर, गांवों को जोड़ने वाली सड़कें भी बारिश से खतरनाक बनी हुई हैं। नारायणबगड़, थराली, देवाल, पोखरी और घाट क्षेत्रों में सड़कें मलबा आने से अवरुद्घ पड़ी हुई हैं। जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मौसम सामान्य होने पर सड़कों की स्थिति को दुरुस्त कर लिया जाएगा।