स्कूटी में दो लोग थे सवार, एक घायल को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया–
नई टिहरीः तहसील गजा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गजा-तमियार-पसरखेत मोटर मार्ग पर सोमवार को दोपहर में एक स्कूटी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
स्कूटी में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल है।
घायल व्यक्ति को समीप ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम अनिल भंडारी, ग्राम तिमली, टिहरी है, जबकि घायल जगदीश भंडारी भी इसी गांव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने घायल को रेस्क्यू कर खाई से निकाला।