गोपेश्वर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में प्रदेश की नई कार्यकारिणी के बाद उत्साह का संचार हो रहा है। फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली में हैं, और वे 27 जुलाई को देहरादून पहुंच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के विशेष कार्याधिकारी प्रकाश रतूड़ी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का कार्यक्रम जारी कर बताया कि श्री गाेदियाल 27 को सुबह 09.50 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता अध्यक्ष का फूल मालाओं से भेंट करेंगे। सुबह 11 बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भानियावाला के लिए प्रस्थान करेंगे, 11.05 बजे भानियावाला में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम, 11.45 बजे डोईवाला में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, 12 बजे डोईवाला में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्घांजलि कार्यक्रम, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के लिए प्रस्थान और अपराह्न तीन बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगमन, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण कार्यक्रम होगा आयोजित। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच पदभर ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा।