ट्रेकिंग के दौरान फिसलकर चोटिल हुआ आईएफएस, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू–
ट्रेकिंग के लिए उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल के भ्रमण को पहुंचा प्रशिक्षु आईएफएस (भारतीय वन सेवा) की टीम का एक सदस्य बेस कैंप नटीण के पास ट्रैकिंग के दौरान फिसलकर चोटिल हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर प्रशिक्षु आईएफएस को प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 सेवा वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके पांव में चोटें आई हैं।
लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी से प्रशिक्षु आईएएस और आईएफएस का दल प्रतिवर्ष उत्तरकाशी, चमोली और अन्य सीमावर्ती जनपदों में ट्रेकिंग के लिए पहुंचता है। इस बार भी प्रशिक्षु आईएफएस का दल उत्तरकाशी में पहुंचा हुआ है। बुधवार को दयारा बुग्याल के भ्रमण के दौरान दल में शामिल 32 वर्षीय प्रशिक्षु आईएफएस श्रेयस श्रीवास्तव बेस कैंप नटीण के पास ट्रैकिंग करते हुए पैर फिसलने से चोटिल हो गया।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चोटिल प्रशिक्षु अधिकारी को स्ट्रैक्चर से सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। यहां से 108 सेवा वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।