96.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्राइस्ट एकेडमी में आदित्य और ज्योति विद्यालय जोशीमठ में स्नेहा खत्री ने किया टॉप–

by | Jul 24, 2021 | चमोली, शिक्षा | 0 comments


चमोली। आईसीएसई का दसवीं का परीक्षाफल शनिवार को घोषित हो गया है। जिसमें क्राइस्ट अकादमी कोठियालसेंण के बच्चों का परिणाम गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शतप्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर अल्बर्ट द्वारा अवगत कराया गया है कि इस वर्ष विद्यालय के 41 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुई जिनमें सभी ने सफलता प्राप्त करने वाले आदित्य झिंक्वाण ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में जतिन रौतेला व अपूर्वा बिष्ट ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, मयंक नेगी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान, नवीनता पवार और स्निग्धा सिलोरी ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान व निखिल रावत ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक फादर अल्बर्ट और प्रधानाचार्य सिस्टर एनसिटा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार ने भी सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। इधर, जोशीमठ के ज्योति विद्यालय के आईसीएसई के छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। विद्यालया के 28 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। जिनमें से छात्रा स्नेहा खत्री ने 90.8 प्रतिशत, विधि राठौर ने 90.6, लोकेश दानू ने 90.4 और सक्षम मावड़ी ने 90.2 प्रतिशत अंक अ‌र्जित किए हैं। 

error: Content is protected !!