ग्रामीणों को तहसील के कामों के लिए जाना पड़ता है मीलों दूर, डीएम से कहा, जल्द करें तहसील भवन का निर्माण —
कर्णप्रयागः नौना गांव के ग्रामीणों ने परमोलीसैंण में शीघ्र तहसील भवन के निर्माण की मांग जोर शोर से उठाई है। उनका कहना है कि तहसील संबंधित कार्यों के लिए उन्हें गैरसैंण जाना पड़ता है।
जगदीश नौनी, भगवती खंडूड़ी, लीला मलगुड़ी, अनीता खंडूड़ी, अंजू नौनी, राजेश्वरी देवी, गुड्डी नौनी, आराधना नौनी व उमा देवी ने कहा कि नौना, पयां, आली, मज्याड़ी, दरमोली, कांसुवा, तलौंजा, मलगूड़, खेतगदेरा, डांडा, मज्याड़ी, कंड, बूंगा, बरखुली, पंडाव, मिरोली, हरगांव, बड़ेथ, गिंवाड़, पिंडवाली, किरसाल, माथर, देवलकोट, रिठोला, खाली, चांदपुरगढ़ी, थालधार, कुमखोड़ी, मैतोली सहित 150 से अधिक गांवों की सुविधा के लिए आदिबदरी तहसील की घोषणा हुई।
जब आदिबदरी में भवन बनाने को जमीन नहीं मिली तो नौना गांव के ग्रामीणों ने परमोलीसैंण में करीब 45 नाली भूमि तहसील भवन निर्माण के लिए निशुल्क दी। प्रशासन ने 22 जुलाई 2017 को परमोलीसैंण में भूमि का अधिग्रहण कर दिया, लेकिन अभी तक वहां तहसील निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका।
ग्रामीणों को अपने तहसील संबन्धी कार्यों के लिए गैरसैंण जाना पड़ता है, जिससे उनके पैसों और समय की बरबादी होती है। कहा कि वर्तमान समय में आदिबदरी तहसील पटवारी चौकी के एक कमरे में संचालित हो रही है। उन्होंने जल्द परमोलीसैंण में तहसील भवन बनाने की मांग की है।