प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर आयोजित हुआ सम्मान कार्यक्रम–
गोपेश्वर। प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर स्वास्थ्य स्वंय सेवक अभियान की ओर से कर्णप्रयाग के जन औषधि संचालक जयकृत बिष्ट को सम्मानित किया गया। नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष व जिले के स्वास्थ्य स्वंय सेवक अभियान की सह संयोजक डा. हिमानी वैष्णव ने उन्हें शॉल औढ़ाकर और कमल का दिया देकर सम्मानित किया।
डा. वैष्णव ने वहां आए लोगों से कहा कि वह अन्य लोगों को भी जेनरिक दवा लेने को कहें, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इस सुविधा का लाभ पहुंच सके। उनके साथ नंदप्रयाग नगर के मंडल अध्यक्ष कुंवर कंडेरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।