पोखरी। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने शनिवार को सेवानिवृत गुरुजनों को फूल-माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान भदूड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव के लिए सड़क की स्वीकृति मिलने पर विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पोखरी गेस्ट हाउस में जयडुंग्रा गांव के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चक्रधर चमोला, धार किमगैर गांव के बुध्दि राम चौधरी तथा रौता गांव के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह पंवार जी को सम्मानित किया। इसके बाद विधायक भट्ट ग्राम पंचायत नैल ऐथा के बासकण्डी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उमराव सिंह बासकण्डी को सम्मानित किया। इसके बाद ग्राम पंचायत सैकोट के मालधार गांव पहुंचकर उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक टीकाराम पुरोहित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान वयोवृद्घ गुरूजनों की आंखें झलक उठी। विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा गुरु मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है हम सभी लोगों को उनके कार्यों को आदर्श मानकर कार्य करना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों ने विधायक महेंद्र भट्ट का सहृदय धन्यवाद किया। वहीं, भदूड़ा गांव के लिए सड़क का टेण्डर निकलने पर ग्रामवासियों ने विधायक महेंद्र भट्ट का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बीरेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र सती, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल भण्डारी, कुशाल चौधरी,खुशाल सिंह, महावीर बासकण्डी, भदूड़ा के पूर्व प्रधान गजेन्द्र सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी,ऊमा देवी, शीला देवी,भीम सिंह, पंकज सिंह तथा सैकोट में प्रधान शंकर सिंह रावत, महिला मंगल दल की लता पुरोहित, मन्जू सेमवाल, राकेश चन्द्र पुरोहित, कुलानन्द सेमवाल तथा घुड़साल के भागचन्द्र सिंह पंवार आदि ने गुरु पर्व पर सम्मानित होने वाले अध्यापकों को बधाई दी तथा विधायक का धन्यवाद किया।