निजमुला घाटी- सैंज गांव के आदित्य देवता मंदिर में उज्याली रात मेला संपन्न, झूमेलो नृत्य ने मन मोहा–

by | Jul 25, 2021 | चमोली, धर्म | 0 comments

 निजमुला घाटी मे सैंजी गांव के आदित्य देवता मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय उज्याली रात मेला सम्पन्न हो गया है। गांव के आदित्य देवता मन्दिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली उज्याली रात में पहले दिन गांव के पंचायती देवता भूमियाल, मां भगवती, लाटू देवता, विश्वकर्मा और काली मां अपने पश्वा पर अवतरित हुए। रात्रि जागरण कर पश्वाओं द्धारा जागर में झूमेलो नृत्य किया गया। ग्रामीणों ने सास्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया। झुमेलो नृत्य ने सबका मन मोह लिया। अपने इस प्राचीन धार्मिक मेले में शामिल होने के‌ लिए देश के अन्य भागों में रहने वाले ग्रामीण भी अपने घरों को लौटे थे। आयोजन के दूसरे दिन देवताओं के पश्वाओं ने श‌क्ति प्रर्दशन, सामूहिक नृत्य कर समापन पर गांव की खुशहाली के लिए अपना आशीर्वाद देव भक्तों को दिया। मेले को करीब से देखने के लिए ग्राम सभा सैंजी, ब्यारा, मोली, हदुगा, गाड़ी, निजमुला, गोणा, दुर्मी, पगना, खेनुरी, लासी गावों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष  गुड्डू सिह, मंदिर के पुजारी भरत सिंह, जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा, रंजीत सिह, शंकर सिंह, भगत फरस्वाण, सुंदर सिंह,  भरत राणा, महेन्द्र सिंह, राजेंद्र, सुरेन्द्र लाल, बलवीर सिह, राहुल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!