,
गोपेश्वर। चमोली जिला पंचायत के सभागार में बॉलीवुड अभिनेता जगत किशोर गैरोला द्वारा निर्मित और निर्देशित लघु फिल्म आइसक्रीम की स्क्रीनिंग हुई। जिला पंचायत सभागार में मौजूद सभी दर्शकों ने लघु फिल्म की भरपूर सराहना की। निर्देशक जगत किशोर ने बताया कि फिल्म की पटकथा बाल सुलभता एवं मनोविज्ञान पर आधारित है, जिसमें समाज में आर्थिक रूप से निर्धन एवं संपन्न बच्चों की स्वाभाविक एवं सुलभ अभिव्यक्ति को चरितार्थ किया गया है। लघु फिल्म में दिखाया गया है कि एक निर्धन परिवार का बच्चा शहरी एवं सम्पन्न बच्चों के परिवेश और खानपान से प्रभावित होकर अपनी कल्पनाओं के संसार में किस तरह खो जाता है, और एक छोटी सी खुशी प्राप्त होने पर अपनी बाल सुलभ मुस्कराहट से अपने भावों की अभिव्यक्ति से बहुत कुछ व्यक्त कर देता है। फिल्म में कलाकारों के स्वाभाविक अभिनय ने फिल्म के छोटे से कथानक में गागर में सागर भरने का काम किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में मास्टर अनुराग के अलावा शिवम,चंद्रप्रभा करासी, हरीश भारती, विजय, कुसुम वशिष्ठ, आयुष रावत, अंश करासी, आदिति डिमरी, अमृता ठाकुर, अंशुल हटवाल, कनिष्क हटवाल, सोमेश, हिमांशु, जमुना, प्रिया आदि शामिल हैं। फिल्म में छायांकन हरीश भट्ट, सहायक निर्देशन विजय वशिष्ठ, प्रस्तुति नियंत्रक कुलदीप करासी के साथ ही प्रोडक्शन टीम में आयुष, अविनाश, अनुपम, सुमित, आयुष, मोहित और नीरज शामिल हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान राज कुमारी गैरोला, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से महेंद्र परमार, ओम प्रकाश नेगी, अशोक हटवाल, विवेक नेगी, चंद्रशेखर कुमेड़ी, नलिन रावत, दीवान सिंह नेगी, लता झिंक्वाण, मंजू बिष्ट, सुनीता, विनोद चंद्र, कैलाश भट्ट, सभासद उपेंद्र भंडारी, कैलाश पंत आदि मौजूद थे। अक्षत नाट्य संस्था से ही उभरे जगत किशोर गैरोला मौजूदा समय में बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। चमोली जनपद में बाल कलाकारों और सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे तक ले जाने में अक्षत नाट्य संस्था का बड़ा योगदान है।