अगस्त्यमुनि। ग्राम पंचायत सिल्ला ब्राह्मणगांव के जाबर तोक में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को मारने और झटगड़ गांव में एक महिला को घायल करने के बाद आदमखोर घोषित हुए गुलदार को वन विभाग के शूटरों ने रविवार को मध्य रात्रि यानि 12 बजे मार गिराया है। घायल गुलदार ने शूटरों पर भी हमला किया। सोमवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया। सिल्ला गांव की ग्राम प्रधान भागीरथी देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन सिंह नेगी ने इसकी पुष्टि की है। रविवार को घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र में शिकारी जॉय हुकील, अजहर खान और जहीर बख्सी ने बंदूक के साथ पोजीशन ली। और मध्य रात्रि को आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को मार दिया है। गुलदार को गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था, उसने वन विभाग की टीम पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन सोमवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया। गुलदार को शूट करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।