गोपेश्वर। सावन मास में पर्यटक और धार्मिक स्थली गोपेश्वर शिवमयी हो गई। सावन के दूसरे सोमवार को भी गोपीनाथ मंदिर में शिवभक्तों का तांता उमड़ पड़ा। गोपीनाथ मंदिर परिसर में लोक कलाकारों की ओर से भोलेनाथ की महिमा पर एक गीत भी फिल्माया गया। गीत का गायन और निर्देशन लोक गायिका रेखा राणा ने किया है। वहीं, तड़के से ही मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। गोपीनाथ मंदिर के अलावा पोखरी के बामनाथ, नागनाथ, बिरही के वीर भद्रेश्वर, रौली में स्थित बटलेश्वर, सगर-ग्वाड़ में सकलेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्री और जल अर्पित किया। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवारों की कुशलता की कामना की।