गोपेश्वर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की तर्ज पर अब कर्नल अजय कोठियाल भी उत्तराखंड के युवाओं के मन की बात टटोलेंगे। 31 जुलाई को कर्नल कोठियाल गोपेश्वर पहुंचेंगे। वे यहां युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कर्नल कोठियाल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो गई है। युवाओं में कर्नल कोठियाल से रुबरु होने का उत्साह भी है। आप आदमी पार्टी के कार्यक्रमों से दूर इस कार्यक्रम में सिर्फ युवाओं के साथ संवाद किया जाएगा। यहां पार्टी की रीति-नीति से अलग पृथक उत्तराखंड राज्य की दिशा-दशा, राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक तानेबाने पर चर्चा होगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के निशुल्क बिजली गारंटी कार्ड, अधिक से अधिक लोगों के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना, युवाओं का पार्टी पर विश्वास जताना और बुद्घिजीवी वर्ग का पार्टी की ओर झुकाव की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है।