जोशीमठ पहुंचने पर खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत–
जोशीमठः चमोली जनपद खिलाड़ियों की नर्सरी है। यहां के खिलाड़ी हर स्तर पर जनपद और राज्य का नाम ऊंचा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के लाहुल घाटी के सिस्सू के पास शेतीनाला में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय ओपन स्की एंड स्नो बोर्ड अल्पाइन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खाते में तीन ब्रांज मेडल आए। बेहतर प्रदर्शन कर जोशीमठ लौटे खिलाड़ियों का पैनखंडा युवा संघर्ष समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।
हिमाचल के लाहुल में पहली बार स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से नौ टीमों के 215 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आर्मी, आईटीबीपी, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लाहुल स्पीति के साथ उत्तराखंड की 32 सदस्यीय टीम शामिल थी। उत्तराखंड की टीम से जोशीमठ के तीन एथलीट भारती भुजवाण, प्रियांशु कवाण और प्रियांशी भट्ट ने तीन ब्राउंज मेडल जीते।
खिलाड़ियों के जोशीमठ पहुंचने पर समीर डिमरी, अमित सती, विवेक पंवार, संतोष कुंवर, संजय कुंवर, विकेश डिमरी सहित अन्य लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।