देवप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के समीप ही एक सब्जी का ट्रक खाई में जा गिरा। ट्रक चालक प्रताप और नारायण दीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। दुर्घटना में वाहन चालक प्रताप पुत्र भरत सिंह, निवासी- ग्राम उस्तोली, नंदप्रयाग घाट, जिला-चमोली, ऋषि पाल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम महावतपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर और नारायण दीप पुत्र राम चरण निवासी डाट काली हवेली हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच की है, तब अंधेरा था। इन दिनों बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर खतरनाक बना हुआ है। ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य से भी सड़क का कई हिस्सा धंस रहा है। भारी वाहनों को गुजरने में भी दिक्कतें हो रही है।