हैकरों से सावधान- भाजपा जिला उपाध्यक्ष की फेसबुक आईडी पर की बीस हजार रुपये देने की मांग–

by | Jul 27, 2021 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

गोपेश्वर। चमोली भाजपा जिला उपाध्यक्ष तारेंद्र थपलियाल की फेसबुक आईडी को हैकरों ने हैक कर दी। उनके नाम से एक मित्र को 20 हजार रुपये की डिमांड कर दी। जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से भी इसकी शिकायत की है। तारेंद्र थपलियाल की आईडी से एक समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार से पैसे की मांग की गई। जिस पर पत्रकार को जिला उपाध्यक्ष की आईडी हैक होने का शक हुआ। उन्होंने श्री थपलियाल को शीघ्र मामले की सूचना दी। हैकर ने उनसे कहा कि वे दिल्ली में हैं, और तत्काल उन्हें 20 हजार रूपये की जरुरत है। इस समय ज्यादा बात करने का समय नहीं है। आपके पास यदि गुगल पे या फोन पे की सुविध है तो शीघ्र पैसे मेरे अकाउंट में डाल दो। लेकिन पत्रकार ने यह कहकर हैकर की जुबान बंद करा दी कि, आपके पास तो मेरा मोबाइल नंबर है, एक बार फोन पर यह बात कह दो। जिसके बाद हैकर ने संपर्क तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही तारेंद्र थपलियाल की ओर से अपना एकाउंट की जांच कराई गई। मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है। मौजूदा समय में फेसबुक आईडी अधिक हैक हो रही हैं। जागरुकता के अभाव में कई लोग हैकरों का शिकार भी हो रहे हैं। तो आप भी सतर्क रहें, और किसी भी हैकर के जाल में न फंसें। 

error: Content is protected !!