कांग्रेस ने किया पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का समर्थन, ‌अतिथि शिक्षकों को शीघ्र दो माह का वेतन दे सरकार-

by | Jul 27, 2021 | चमोली, राजनीति | 0 comments

 गोपेश्वर। चमोली जनपद कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विकास जुगराज ने प्रदेश में चल रही पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने राज्य सरकार से पर्यावरण मित्रों की न्यायोचित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही कर आम जनता को राहत देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र नियमितीकरण के साथ ही अन्य वाजिब मांगों को लेकर 19 जुलाई से आंदोलनरत है। लेकिन राज्य सरकार और उनके प्रतिनिधियों द्वारा कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर सफाई का दिखावा किया जा रहा है। जिससे एक और नगर क्षेत्रों में तनाव बढ़ने की संभावना बनी हुई है। वही जगह जगह लग रहे कूड़े के ढेरों से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही उन्होंने चमोली जिले में तैनात अतिथि शिक्षकों को जून माह के वेतन भुगतान की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जहां शिक्षण कार्य के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्थाई शिक्षकों को अवकाश के दौरान कभी वेतन दिया जाता है। वही अतिथि शिक्षकों को कार्य अवधि के दौरान के वेतन भुगतान की बाध्यता सरकार के बेरोजगारों को लेकर दृष्टिकोण को स्पष्ट कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी वह खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर अतिथि शिक्षकों के 2020 व 2021 के जून माह के वेतन भुगतान की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!