लगातार चार दिन तक नहीं होगा बैंकों में कामकाज, बंद रहेगा लेन-देन–
— यदि आप बैंक में जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो फिलहाल अगले चार दिन तक के लिए कार्यक्रम स्थगित कर दें। 14 अप्रैल से लगातार चार दिनों तक बैंक में लेन-देन ठप रहेगा। 14 को आंबेडकर जयंती की छुट्टी है, इसके अलावा महावीर जयंती, गुड फ्राइडे जैसे पर्व को लेकर बैंक बंद रहेंगे। चार दिनों में शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। ऐसे में बैंक जाने से पूर्व बैंक संचालन की जानकारी जरुर प्राप्त कर लें। कई जगहों पर राज्य के पर्व, त्यौहारों के हिसाब से छुट्टियां निर्धारित कर दी जाती हैं, ऐसे में बैंको का संचालन भी स्थानीय छुट्टियों पर भी निर्भर करता है, लिहाजा बैंक जाने से पहले अवकाश के बारे में जानकारी हासिल कर लें।