कर्णप्रयाग। बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने का मामला थम नहीं रहा है। मामले के बाद एक मोलाना का वीडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसमें उन्होंने देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम को अपना बताया था। जिस पर आक्रोशित हिंदू धर्मावलंबियों ने थाने में तहरीर देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चमोली भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमेश मैखुरी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष थपलियाल और पार्टी के पूर्व महामंत्री पंकज डिमरी ने बुधवार को थाना कर्णप्रयाग में दी तहरीर में दंवबंद मुफ्ति (दारूम उलूम मोहतमिम) अब्दुल लतीफ के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कर्णप्रयाग थाने के थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।