विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम-
– गोपेश्वरः राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर के खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. गोला फेंक गर्ल्सरिया नकोटी येलो टाइगर प्रथम और संजना पर्पल पैंथर की टीम द्वितीय रही. बॉयज गोला फेंक आशु ब्लयू वॉरियर प्रथम और नवीन ग्रीन सोल्जर द्वितीय रहे, चक्का फेंक गर्ल्स सिमरन येलो टाइगर प्रथम व सोनम पर्पल पैंथर द्वितीय रहे, जबकि ब्वॉयज वर्ग में कार्तिक ब्लू वॉरियर प्रथम, तजामुल ब्लू वॉरियर द्वितीय रहे, भाला फेंक बालिका वर्ग में रुचि ग्रीन सोल्जर प्रथम व प्रियंका नेगी येलो टाइगर द्वितीय रहे, बालक वर्ग भाला फेंक में प्रभात ग्रीन सोल्जर प्रथम व कार्तिक ब्लू वॉरियर द्वितीय रहे, लंबी कूद बालक वर्ग में नवीन ग्रीन सोल्जर प्रथम व प्रवेश यलो टाइगर द्वितीय स्थान पर रहे। खेल प्रतियोगिताओं का निर्देशन प्राचार्य डा. ममता कपरुवाण कर रही हैं। इस मौके पर मयंक, सूर्या आदि सहयोग दे रहे हैं.