कार उफनाई मंदाकिनी में समाई, चालक का नहीं मिला कोई सुराग–
अगस्त्यमुनि। गंगानगर में Uk 13 a 8325 नंबर की एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई है। कार में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। जिसकी सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। कार चालक का भी कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कार चलाना सीख रहा था, लेकिन अचानक कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी में समा गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को नदी से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन बीती रात हुई भारी बारिश से नदी उफान पर बह रही है, जिससे कार को अभी तक निकाला नहीं जा सका है। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है। कार के नदी में समा जाने की एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि गुप्तकाशी क्षेत्र के एक शिक्षक इन दिनों कार चलाना सीख रहे थे। बुधवार को कार अनियंत्रित होकर नदी में समा गई।