आज यूपी में अपराधी डरते हैं, लेकिन तब अपने मामा कीर्ति सिंह से डरते थे सीएम योगी–

by | May 4, 2022 | कोटद्वार, रचनात्मक, राष्ट्रीय, संस्कृति | 0 comments

पांच साल बाद अपनी मां से मिले सीएम योगी, घर में उसी कमरे में सोए, जहां बचपन में रहे–

 कोटद्वारः यूपी में सीएम योगी के नाम और काम से भले ही अपराधी थर्र-थर्र कांपते हों, लेकिन योगी जी अपने मामा कीर्ति सिंंह से डरते थे, बचपन में मामा कीर्ति सिंह उन्हें अक्सर खेलने कूदने के साथ ही पढ़ाई को भी अधिक समय देने के लिए डांटते थे, जब पांंच साल बाद वे अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे तो ये बातें भी ताजा हो गई, कार्यक्रम में उनके मामा कीर्ति सिंह भी पहुंचे हुए थे,सीएम योग आदित्यनाथ पांच साल बाद अपने गांव पंचूर पहुंचे, 84 वर्षीय मां सावित्री देवी का आशीर्वाद लिया और रात घर के उसी कमरे में ठहरे, जहांं बचपन में रहा करते थे,

अपने गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के सिलसिले में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ गांव में खुश नजर आए, आज वे छोटे भाई महेंद्र बिष्ट के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल रहेंगे, नाते-रिश्तेदारों ने बताया कि घर पहुंचते ही सीएम योगी ने सबसे पहले मां का आशीर्वाद लिया और उनकी तबियत के बारे में पूछा, वहांं मौजूद नाते रिश्तेदारों के बच्चों को चॉकलेट बांटी,  बताते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने मामा कीर्ति सिंंह से बार-बार डांट खानी पड़ती थी, पंचूर गांव में हुए कार्यक्रम में कीर्ति सिंह भी पहुंचे थे, वे बचपन में सीएम योगी (बचपन में अजय मोहन बिष्ट) को पढ़ाई के लिए अक्सर डांटते रहते थे,सीएम योगी ने अपने परिवार जनों के साथ समय बिताया और उनके साथ फोटो खिंचवाई,

error: Content is protected !!